भगोड़े कारोबारी ललित मोदी का रिश्तेदार बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
समीर को विदेश से लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया
Advertisement
भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के रिश्तेदार समीर मोदी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, समीर को विदेश से लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में समीर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। समीर के खिलाफ 10 सितंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि समीर के खिलाफ 2019 में एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी।
Advertisement
Advertisement