मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेनिस कोर्ट से माइक तक... पॉडकास्ट की दुनिया में उतरी सेरेना और वीनस विलियम्स; कल लॉन्च होगा पहला एपिसोड

सेरेना और वीनस बुधवार को एक्स पर अपने पॉडकास्ट का पहला एपिसोड लॉन्च करेंगी
Advertisement

टेनिस कोर्ट पर लंबे समय तक धूम मचाने के बाद विलियम्स बहनेंं सेरेना और वीनस अब पॉडकास्ट की दुनिया में उतर रही हैं। यह दोनों बहनें टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने लंबे समय तक महिला टेनिस में अपना दबदबा बना कर रखा था।

सेरेना ने 2022 में अमेरिकी ओपन के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेला था। वीनस ने हाल में वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम के एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल में प्रतिस्पर्धा की थी। सेरेना और वीनस बुधवार को एक्स पर अपने पॉडकास्ट का पहला एपिसोड लॉन्च करेंगी। पॉडकास्ट का नाम ‘‘स्टॉकटन स्ट्रीट'' है। यह नाम कैलिफोर्निया के कॉम्पटन में उनके घर के नाम पर रखा गया है।

Advertisement

यह हर दूसरे हफ्ते बुधवार को प्रसारित होगा और इसे एक्स पर जारी किया जाएगा। पहला एपिसोड आर्थर ऐश स्टेडियम में फिल्माया गया था, जो अमेरिकी ओपन का मुख्य स्टेडियम है। सेरेना ने अपने 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताबों में से छह और वीनस ने अपने सात में से दो खिताब जीते थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newshollywood newslatest newsSerenaSerena Venus PodcastSports NewsStockton Street PodcastTennis NewsVenusदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments