Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fraud Case : जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट से लोगों से कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरी: जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुवनेश्वर, 29 अप्रैल (भाषा)

Fraud Case : ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों को ठगने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक ने मंदिर के गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। अपराध शाखा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट खोली थी और मोबाइल नंबर तथा व्हाट्सएप के जरिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से बातचीत करते थे।

वे पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस नीलाद्री भक्त निवास में कमरा बुक करने के नाम पर भक्तों से ऑनलाइन पैसे जमा करने के लिए कहते थे। अपराध शाखा ने कहा कि उसने पुरी में 'नीलादिर भक्त निबास' के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों को ठगने के आरोप में आगरा से एक आईटी पेशेवर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

अपराध शाखा ने बताया कि दोनों ने इस धोखाधड़ी के लिए केनरा बैंक के बचत खाते का भी इस्तेमाल किया था। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नीलाद्री भक्त निवास की वेबसाइट का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड जब्त किया गया है।

Advertisement
×