Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fraud Case : व्हाट्सअप कॉल कर भिवानी के वकील को डिजिटल एरेस्ट कर की 16 लाख की ठगी

साइबर पुलिस भिवानी ने चार आरोपियों को पकड़ा, 6 मोबाइल व एक लाख 52 हजार रूपए किए बरामद: सब इंस्पेक्टर साईबर विकास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)

Fraud Case : साइबर क्राइम के बढ़ते दौर में पढ़े- लिखे व्यक्ति भी इसका शिकार होने से बच नहीं पाते। ऐसा ही एक मामला भिवानी निवासी एक वकील के साथ हुआ है। जब उसे डिजिटल एरेस्ट कर उससे 16 लाख रूपए की ठगी की गई।

Advertisement

अपने आप को अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताकर मनी लांड्रिंग का भय दिखाकर भिवानी के एडवोकेट मामनचंद शर्मा को डिजिटल एरेस्ट करके उनके खातों से तीन अलग- अलग खातों में 16 लाख रूपए डलवा लिए। 13 फरवरी की इस घटना के बाद जब पीडि़त मामनचंद को महसूस हुआ कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है, तो उसने भिवानी साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद साइबर क्राइम की टीम ने मनीट्रेल पर काम करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।

भिवानी साइबर क्राइम के सब इंस्पेक्टर विकास ने इस बारे में बताया कि साइबर क्राइम भिवानी की टीम ने मामनचंद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे 6 मोबाइल फोन तथा एक लाख 52 हजार रूपये नगद बरामद किए है। इसके साथ ही पकड़े गए लोगों के बताए गए खातों से 10 लाख रूपये फ्रीज करवाए है, ताकि मामले का निपटान होने पर पीडि़त को वापिस मिल सकें।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी भिवानी के बैंक कॉलोनी निवासी कपिल व जिले के निंगाना के गांव के निवासी अली उर्फ सोनू, राजगढ़ निवासी मोहम्मद इस्लाम व मयंक पारीक को गिरफ्तार किया है। ये लोग क्रिप्टो करेंसी का काम कमीशन बेस पर करते थे तथा डिजिटल एरेस्ट में चाइना व कंबोडिया की गैंग से जुड़े हुए थे।

ये व्हाटसअप कॉल करके लोगों को मनी लांड्रिंग मामलों की धमकी देकर उनसे अपने खातों में पैसा ट्रांसफर करवाते तथा ठगी को अंजाम देते थे। उन्होंने आम लोगो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति साइबर फ्रॉड से बचने के लिए 1903 नंबर पर फोन करें।

Advertisement
×