ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fraud Case : कोर्ट की फटकार पर दोपहर बाद पहुंचा आरोपी परम बाबा, करोड़ों के फ्राड का है आरोप

राधेश्याम 2022 में दर्ज फ्रॉड के मामले में आरोपी है
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 29 मार्च।

Advertisement

फ्रॉड केस में आरोपी राधेश्याम उर्फ परम बाबा दोपहर बाद कोर्ट में पेश हुआ। उसकी शनिवार सुबह पेशी थी। उसके न आने पर कोर्ट ने दोपहर बाद पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। राधेश्याम 2022 में दर्ज फ्रॉड के मामले में आरोपी है।

बाबा ने बताया कि कल उसकी पंचकूला कोर्ट में पेशी थी। उसकी कमर में कई दिन से दर्द के कारण वह सुबह पेश नहीं हो पाया था। राधेश्याम ने लोगों से कहा कि उस पर विश्वास करे, वह सभी के पैसे लौटाएगा। ईडी ने पैसे जब्त कर रखे हैं। उसके लिए उसने टॉप के वकील लगाए हैं। डबवाली क्षेत्र में आश्रम बनाने को लेकर उसने कहा कि उसके डेढ़ दौ सौ अनुयायी है, जो पैसे इकट्ठे करके आश्रम व गौशाला बना रहे थे। अब उन्होंने डबवाली वाली जमीन दान कर दी। वह कहीं भी आश्रम व गौशाला नहीं बनाएंगे, मात्र भक्ति करेंगे।

गौरतलब हैं कि राधेश्याम उर्फ परम बाबा जिला फतेहाबाद के साथ लगते हिसार जिले के गांव सीसवाल का निवासी है। राधेश्याम पर फ्यूचर मेकर चिट फंड कंपनी बनाकर करीब 3 हजार करोड़ के फ्राड का आरोप है। राधेश्याम ने हिसार में आलीशान कार्यालय बना रखा था। 2018 में तेलंगाना की सिकंदराबाद पुलिस ने उन्हें हिसार से गिरफ्तार किया था।

राधेश्याम के खिलाफ हरियाणा सहित 9 राज्यों में फ्रॉड के मामले दर्ज हैं। करीब सवा चार साल बाद वर्ष 2022 में जेल से बाहर आकर राधेश्याम ने भगवा वस्त्र धारण कर लिए। यह भी याद रहें कि कुछ दिन पहले राधेश्याम उर्फ परम बाबा ने पंजाब सीमा पर डबवाली क्षेत्र में काफी तामझाम के साथ आश्रम व गौशाला बनाने की नींव रखी थी। हालांकि लोगों को विरोध को देखते हुए उसने वह जमीन बिश्नोई धर्म गुरुओं को गौशाला के लिए दान देने की घोषणा कर दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFatehabad CrimeFatehabad newsfraud caseHaryana CrimeHindi Newslatest newsRadheshyam Param Babaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज