मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fraud Alert : ईडी के नाम पर ठगी से सावधान, अब समन की होगी क्यूआर कोड से जांच

फर्जी समन भेजकर वसूली करने वालों पर लगाम, ईडी ने शुरू की नई ऑनलाइन जांच प्रणाली
प्रवर्तन निदेशालय।
Advertisement

Fraud Alert : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को जनता को सतर्क करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कई लोगों को ईडी के नाम पर फर्जी समन भेजकर ठगी और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ लोग अपने आप को ईडी अधिकारी बताकर समन भेजते थे और पैसों की मांग करते थे। अब ईडी ने इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए डिजिटल समन सत्यापन प्रणाली शुरू की है। इसके तहत हर असली समन पर क्यूआर कोड (त्वरित प्रतिक्रिया संकेत) और विशिष्ट पासकोड (गुप्त अंक) अंकित होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति इसकी ऑनलाइन जांच कर सकेगा।

कैसे पहचानें असली ईडी का समन

ईडी ने बताया है कि अब सभी समन कम्प्यूटर प्रणाली से तैयार किए जाएंगे, जिन पर अधिकारी के हस्ताक्षर, मुहर, सरकारी ईमेल पता और दूरभाष क्रमांक भी अंकित रहेंगे। किसी भी संदिग्ध समन की जांच करने के लिए नागरिक दो तरीकों से इसकी सत्यता परख सकते हैं। पहला तरीका है क्यूआर कोड स्कैन करके। समन पर छपा क्यूआर कोड स्कैन करें, इससे आप सीधे ईडी की वेबसाइट पर पहुंचेंगे। वहां समन पर लिखा पासकोड दर्ज करें।

Advertisement

सही जानकारी भरने पर स्क्रीन पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी (जैसे नाम, तारीख, अधिकारी का नाम आदि) दिखाई देगी। दूसरे तरीके में वेबसाइट पर समन क्रमांक डालकर पता लगाया जा सकता है। ईडी की आधिकारिक वेबसाइट (enforcementdirectorate.gov.in) पर जाएं। ‘अपने समन की जांच करें’, वाले भाग में समन क्रमांक और पासकोड डालें। अगर समन असली है, तो पूरा विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। ध्यान रहे, यह जांच समन जारी होने के 24 घंटे बाद ही की जा सकेगी (सरकारी अवकाश, शनिवार और रविवार को छोड़कर)।

‘डिजिटल गिरफ्तारी’ जैसी कोई चीज़ नहीं

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ ठग ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ या ‘ऑनलाइन गिरफ्तारी’ के नाम पर लोगों से पैसे ठग रहे हैं। वे फर्जी गिरफ्तारी आदेश दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं। ईडी ने स्पष्ट कहा है – ‘मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी केवल शारीरिक रूप से ही की जाती है। डिजिटल या ऑनलाइन गिरफ्तारी जैसी कोई प्रक्रिया कानून में नहीं है।’

शंका हो तो तुरंत करें शिकायत

अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध समन मिले, तो वह सीधे सहायक निदेशक राहुल वर्मा से संपर्क कर सकता है। नई दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित प्रवर्तन भवन, ए-ब्लॉक में भी पूछताछ की जा सकती है। इसी तरह ईमेल: adinv2-ed@gov.in पर भी शिकायत हो सकती है। ईडी ने अपना टेलीफोन नंबर - 011-23339172 भी पब्लिक किया है।

ईडी की अपील - फर्जी कॉल और संदेशों से रहें सावधान

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि ठगों से बचने का सबसे आसान तरीका है - सत्यापन करें और सतर्क रहें। किसी भी कॉल, ईमेल या संदेश पर भरोसा न करें जो खुद को ईडी अधिकारी बताता हो। विभाग ने कहा कि ईडी देश में आर्थिक अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व निर्दोष लोगों को डराने और लूटने की कोशिश कर रहे हैं। जनता ऐसे तत्वों से सावधान रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsED new online investigation systemED New RulesFraud AlertHaryana Khabarharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments