ग्रेटर नोएडा में एक विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में डीन समेत चार और प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि डीन डॉ. एम सिद्धार्थ, प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभी और प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी को निलंबित कर दिया है। गौर हो कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में गुरुग्राम निवासी ज्योति शर्मा ने 18 जुलाई को छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद डीन समेत सात लोगों के खिलाफ छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज कर दो प्रोफेसर शैरी वशिष्ठ और महेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
ओडिशा में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से रेप, कोच समेत 3 गिरफ्तार
जाजपुर (एजेंसी) : ओडिशा के जाजपुर जिले में 15 वर्षीय हॉकी खिलाड़ी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने हॉकी कोच समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरी ने पुलिस को सोमवार को दी शिकायत में आरोप लगाया गया कि तीन जुलाई की शाम जब वह घर लौट रही थी, तो कोच समेत तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और एक लॉज में बलात्कार किया। उसे हत्या की धमकी भी दी। जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशप्रताप श्रीमल ने बताया कि एक हॉकी कोच और दो पूर्व कोच को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक ने लड़की के साथ बलात्कार किया और दो अन्य ने अपराध में उसकी मदद की। भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।