मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़ में चार नक्सली और एक समर्थक गिरफ्तार

बीजापुर, 22 जून (एजेंसी) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों से चार नक्सलियों और एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन नक्सलियों को गंगालूर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया...
Advertisement

बीजापुर, 22 जून (एजेंसी)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों से चार नक्सलियों और एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन नक्सलियों को गंगालूर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य नक्सली और एक समर्थक को क्रमशः जांगला और मद्देड़ थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमालू उर्फ ​​कलमू (30), कोसा भोगम (45) और कोसा तामो (45) को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से कॉर्डेक्स वायर, बिजली के तार और बैटरियां बरामद कीं। सोनाधर पोडियाम (40) नाम के एक अन्य नक्सली को टिफिन बम और ‘स्विच पेंसिल बैटरी’ के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि माओवादी समर्थक संजय मरपल्ली (36) को विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

Advertisement