UP News : देनदारों की दबिश, टूटा हौसला... कर्ज के जाल में फंसे परिवार ने उठाया खौफनाक कदम
कर्ज देनदारों के दबाव में परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाया
Advertisement
बिजनौर (उप्र), 26 जून (भाषा)
UP News : छह लाख रुपये कर्ज की देनदारी से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने आज जानकारी देते हुए बताया कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
रमेशिया और अनीता की मौत हो गई। पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पुखराज देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement