झारखंड कोयला खदान का हिस्सा ढहने से चार की मौत
रामगढ़ (एजेंसी) : झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध खनन के दौरान बंद पड़ी कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक,...
Advertisement
रामगढ़ (एजेंसी) : झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध खनन के दौरान बंद पड़ी कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के कुजू चौकी के कर्मा इलाके में तड़के घटी। रामगढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने कहा, ‘दुर्घटना स्थल से चार शव बरामद कर लिये गए हैं...।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण तीन शव वहां से ले गये। प्रशासनिक टीम सुबह से ही राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक बंद पड़ी कोयला खदान में हुई।
Advertisement
Advertisement
×