हरियाणा के IPS वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के चार दिन बाद परिवार ने दी पोस्टमार्टम की सहमति
IPS suicide case: वर्ष 2001 बैच के हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या किए जाने के चार दिन बाद उनके परिवार ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति जताई है।
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार के शीर्ष अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद परिवार ने यह निर्णय लिया। हालांकि अस्पताल को इस संबंध में अनुरोध प्राप्त हो चुका है और मेडिकल बोर्ड गठित करने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन मृतक अधिकारी के भाई विक्रम कुमार ने बताया कि इस विषय पर परिवार में देर शाम तक चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा, “हम इस संबंध में अपना निर्णय शीघ्र ही अस्पताल प्रशासन को बताएंगे।”
सरकार ने कल मंत्री कृष्ण लाल पंवार को भेजा था, जिसके बाद मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी कई बार परिवार से मुलाकात की। दिन में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा भी मुख्य सचिव के साथ गईं और दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक परिवार को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए सहमति देने के लिए मनाने की कोशिश की।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल को औपचारिक अनुरोध भेजा जा चुका है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगभग एक घंटे का समय लग सकता है। परिवार ने अभी तक अंतिम संस्कार की तारीख तय नहीं की है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अंतिम संस्कार आज ही होने की संभावना है।