पूर्व सैनिक ने एके-47 से पत्नी और सास को भूना
गुरदासपुर में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद खुद को भी मारी गोली
गुरदासपुर में बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक पूर्व सैनिक ने गांव खुथी में अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी और सास को एके-47 से गोलियां मार कर उनकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस द्वारा घिरने पर उसने आत्महत्या कर ली। इस दौरान इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कॉलोनी नंबर 7 में हड़कंप मचा रहा, जहां करीब 200 पुलिसकर्मियों ने उसे घेरा था।
पुलिस के अनुसार, मारे गये शख्स की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है, जो पंजाब एक्स-सर्विसमेन कॉर्पोरेशन (पेस्को) का कर्मचारी था। पेस्को पूर्व सैनिकों को रोजगार सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें सुरक्षा गार्डों को जेल ड्यूटी पर भेजना भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूर्व सैनिक ने जेल ड्यूटी के दौरान राइफल चुरा ली थी। पत्नी और सास की हत्या के बाद वह इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कॉलोनी में छिप गया।
पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति एके-47 राइफल लेकर गोलीबारी की धमकी दे रहा है। एसएसपी आदित्य को सूचना दी गई और आधे घंटे के भीतर लगभग 200 पुलिसकर्मियों ने उस फ्लैट को घेर लिया, जिसमें आरोपी गुरप्रीत सिंह छिपा हुआ था। एसएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे। एसएसपी आदित्य ने गुरप्रीत से बातचीत शुरू की और उसे आश्वासन दिया कि अगर वह आत्मसमर्पण कर दे तो उसे कुछ नहीं होगा। आरोपी शुरू में बातचीत करने से हिचकिचा रहा था। लगभग दो मिनट तक सन्नाटा छाया रहा, वरिष्ठ अधिकारी अगले कदम पर चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिससे पुलिस को लगा कि गुरप्रीत ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, जब कुछ पुलिसकर्मी जांच करने गए, तो वह एक इमारत की सीढ़ियों पर बैठा हुआ दिखा। यह पता चला कि गोली अनजाने में किसी अधिकारी से चली थी।
आखिरकार, जब एसएसपी ने बातचीत का एक और दौर शुरू किया तो आरोपी ने अपनी बंदूक लोड की और गोली चलाने की धमकी दी। उसे शांत करने के लिए पुलिसवालों को अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ी। कुछ मिनट बाद, एक और तेज आवाज सुनाई दी। इस बार आरोपी ने खुद को गोली मार ली थी।
बताया जा रहा है कि 2016 से उसका अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। पत्नी मायके में रहती थी।

