मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व आरबीआई गवर्नर दास बने पीएम के प्रधान सचिव-2

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी) आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा इस समय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप...
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी)

आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा इस समय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल या अगले आदेश तक होगा। दास ने मुख्य रूप से वित्त, कराधान, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम किया है। वह रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर बने और भारत के जी20 शेरपा तथा 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया।

Advertisement

फाइल फोटो : रॉयटर्स

शक्तिकांत दास। -प्रेट्र
Advertisement
Show comments