आदिवासियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन नजरबंद
Champai Soren under house arrest: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन को एक सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की समस्याओं से बचने के लिए रविवार को नजरबंद कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि रांची जा रहे उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और उनके समर्थकों को भी एक थाने में हिरासत में लिया गया है। रांची शहर के पुलिस उपाधीक्षक के. वी. रमन ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, "आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर चंपई सोरेन को नजरबंद किया गया है।"
उन्होंने बताया कि रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं। हालांकि, सोरेन ने इस कदम को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि आदिवासियों और उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के कारण उन्हें नजरबंद करने का आदेश दिया गया है।