जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन कई दशकों तक फैला रहा। वह जम्मू-कश्मीर के अलावा गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके थे। उन्हें विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति (अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक) के दौरान अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य पुनर्गठन जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के दौरान उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।
उनकी स्पष्टवादिता और मुखर विचारों ने उन्हें हमेशा चर्चा में बनाए रखा। हाल के वर्षों में वह किसानों के मुद्दों और केंद्र सरकार की नीतियों पर भी बेबाकी से टिप्पणी करते रहे।
उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया है।