पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने खाली किया सरकारी आवास
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्ति के आठ माह बाद सीजेआई का आधिकारिक आवास खाली कर दिया है। नयी दिल्ली के पांच, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित इस आवास पर उनके निर्धारित समय से अधिक वक्त तक रहने...
Advertisement
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्ति के आठ माह बाद सीजेआई का आधिकारिक आवास खाली कर दिया है। नयी दिल्ली के पांच, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित इस आवास पर उनके निर्धारित समय से अधिक वक्त तक रहने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने एक जुलाई को केंद्र को पत्र लिखकर संपत्ति खाली कराने की मांग की थी। वहीं, पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने विवाद पर दुख जताया था और अपनी बेटियों की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था, जिन्हें व्हीलचेयर अनुकूल घर की आवश्यकता थी।
Advertisement
Advertisement