पंजाब के इतिहास में पहली बार... आनंदपुर साहिब में होगा विस सत्र
पंजाब के इतिहास में पहली बार विधानसभा का सत्र चंडीगढ़ के बजाय श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित यह एक दिवसीय विशेष सत्र...
पंजाब के इतिहास में पहली बार विधानसभा का सत्र चंडीगढ़ के बजाय श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित यह एक दिवसीय विशेष सत्र 24 नवंबर को बुलाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्र के सरकारी प्रस्ताव पर मंथन के लिए बैठकों का दौर भी चल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को इस संबंध में एक विशेष बैठक बुलाई है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि संविधान के अनुसार, विधानसभा का सत्र कहीं भी आयोजित किया जा सकता है और राज्यपाल की मंजूरी से पंजाब सरकार 24 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब स्थित भाई जैता जी स्मारक पर यह सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री मान 5 अक्तूबर को इस स्मारक का उद्घाटन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार इस विशेष सत्र के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं कई हस्तियों को भी आमंत्रित करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चंडीगढ़ के बाहर सत्र आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने को कहा है।