ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जम्मू-कश्मीर पहली बार व्हाट्सएप शिकायत से ‘ई एफआईआर’ दर्ज

श्रीनगर (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत के बाद पहली बार ‘इलेक्ट्रॉनिक प्रथम सूचना रिपोर्ट’ (ई-एफआईआर) दर्ज की है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा के हांजीपोरा निवासी इम्तियाज...
Advertisement

श्रीनगर (एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत के बाद पहली बार ‘इलेक्ट्रॉनिक प्रथम सूचना रिपोर्ट’ (ई-एफआईआर) दर्ज की है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा के हांजीपोरा निवासी इम्तियाज अहमद डार ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। वह राज्य सड़क परिवहन निगम में चालक के तौर पर काम करता है। चालक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विलगाम पहुंचने पर उन्हें गलत तरीके से रोका गया और आशिक हुसैन भट और गौहर अहमद नामक दो व्यक्तियों ने हमला किया। शिकायत के जवाब में विलगाम पुलिस थाने ने तुरंत बीएनएस की धारा 115(2) और 126(2) के तहत ‘ई-एफआईआर’ दर्ज की।

Advertisement

Advertisement