हरियाणा में रविवार सुबह छाए घने कोहरे ने सड़कों पर कोहराम मचा दिया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण अलग-अलग जिलों में करीब 66 वाहन टकरा गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 84 से अधिक घायल हो गए। चरखी दादरी, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, हिसार और जींद जिलों में सबसे अधिक हादसे हुए। प्रशासन ने सभी स्थानों पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
चरखी दादरी में आर्यन स्कूल की बस और हरियाणा रोडवेज की बस आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11वीं की छात्रा इंशिका की मौत हो गई, जबकि 30 छात्राएं, शिक्षक और चालक घायल हो गए। सांसद धर्मबीर सिंह और स्थानीय विधायक अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
रोहतक में खरखड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 152-डी पर एक के बाद एक कई वाहन भिड़ गए, जिनमें तीन युवकों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। इसी तरह, जलेबी चौक के पास भी कई वाहन टकरा गए। झज्जर–रेवाड़ी रोड पर कुलाना के पास खड़े ट्रक से ट्रैवलर बस जा भिड़ी, जिसमें बस चालक का एक पैर कट गया और कई श्रद्धालु घायल हुए। सोनीपत में 16 वाहन टकरा गये, जिसमें 19 लोग घायल हो गये।
हिसार में नेशनल हाईवे 52 पर रोडवेज की दो बसें अन्य वाहनों से टकराईं, जबकि जींद में आसन गांव के पास 20 से अधिक वाहन भिड़ गए। उधर, कोहरे के कारण जींद की हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित रही, जहां एक्यूआई 470 के पार पहुंच गया। बहादुरगढ़ में एक्यूआई 462 रहा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 पार
नयी दिल्ली/ नोएडा (एजेंसी) : दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार रहा। राष्ट्रीय राजधानी में रातभर घनी धुंध छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह दिल्ली का एक्यूआई 459, नोएडा का 469 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 442 मापा गया। प्रदूषण को देखते हुए, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को सभी स्कूलों को नौवीं और 11वीं की पढ़ाई ‘हाईब्रिड मोड’ पर कराने का निर्देश दिया।

