केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मंगलवार को करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं साधारण सभा की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी सफाई और स्वच्छता पर ध्यान दें, हमें सारा देश स्वच्छ बनाना है। देश स्वच्छ होगा तभी हम कह पाएंगे कि भारत ने स्वच्छता में कमाल कर दिया। उन्होंने सभी महापौर से आह्वान किया कि पार्षदों के साथ मिलकर एक टीम बनाकर चलें। बिना भेदभाव के जिम्मेदारी के साथ शहरों को साफ बनाएं और आगे बढ़ाएं।मनोहर लाल ने देशभर से पहुंचे सभी महापौर को बैठक की बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के बाद तीसरी शहर की सरकार नगर निकाय होती है। देशभर में 5 हजार 20 शहर हैं। इनमें तेजी से शहरीकरण बढ़ रहा है। 1970 में शहरी आबादी महज 20 फीसदी थी। 50 साल बाद यह आंकड़ा 35 फीसदी था और एक अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 15 साल में 50 फीसदी आबादी शहरी होगी। लोग रोजगार के नाते शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। यह केवल एक संख्या नहीं, बल्कि नए अवसरों, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर जीवन शैली की अपार संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बेहतर व्यवस्थाएं हैं, उन व्यवस्थाओं को महापौर अपने राज्यों में भी लागू करें।इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह आयोजन करनाल में हो रहा है। परिषद के संगठन महामंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि परिषद में हम एक दूसरे के अनुभव साझा करते हैं। काम में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हैं।इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, कालका की विधायक शक्ति रानी, एआईएमसी हरियाणा के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, एआईएमसी की चेयरपर्सन माधुरी पटेल, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व चेयरमेन एआईएमसी नवीन जैन, पूर्व मंत्री एवं संगठन मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा नेता बृज गुप्ता व देश भर से आए निगमों के महापौर मौजूद रहे।गौरवमयी क्षण : रेनू बालाकरनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवमयी क्षण हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया और अब देश को आगे बढ़ाने में भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसे स्वच्छता से ही पूरा किया जा सकता है। इस सपने को पूरा करने के लिए मनोहर लाल प्रयासरत हैं। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया। करनाल की निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।