Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bihar: जमालपुर-भागलपुर रेलब्रिज तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेन रद्द, कुछ का रूट बदला

पटना, 22 सितंबर (भाषा) Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच रेलवे के एक पुल के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेलवे ब्रिज के पास पहुंचा बाढ़ का पानी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

पटना, 22 सितंबर (भाषा)

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच रेलवे के एक पुल के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई, जबकि कई अन्य के मार्ग में बदलाव किया गया।

Advertisement

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या 195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से रात 23.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित है। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है।”

ये ट्रेनें की गई रद्द

बयान के अनुसार, जिन ट्रेन को रद्द किया गया है, उनमें पटना-दुमका और दुमका-पटना एक्सप्रेस (13333/13334), सरायगढ़-देवघर और देवघर-सरायगढ़ एक्सप्रेस(05573/05574), जमालपुर- किउल मेमू स्पेशल (03433/03434) तथा भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401/13402) शामिल हैं।

इनका रूट बदला

बयान के मुताबिक, जिन 10 से अधिक ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस (13424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), हावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023), सूरत-भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस (22947), गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस (09451), आनंद विहार टी-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13430), बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (13241), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) आदि शामिल हैं।

कुछ ट्रेनें गंतव्य तक नहीं पहुंची

बयान के अनुसार, कई स्टेशन पर कम से कम चार ट्रेन की यात्रा निर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गई। इस बीच, पूर्व मध्य रेलवे में एक अन्य घटना में शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड में एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सीपीआरओ के मुताबिक, इंजन जब एक नियमित सेटिंग प्रक्रिया से गुजर रहा था, तभी शनिवार रात करीब 8.40 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में उसके कुछ पहिये पटरी से उतर गए।

Advertisement
×