Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Flood Survey पंजाब बाढ़ आपदा: मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, गुरदासपुर में करेंगे समीक्षा बैठक

Flood Survey प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रदेश इस समय 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंजाब में हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। फोटो: यूट्यूब/नरेंद्र मोदी
Advertisement

Flood Survey प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रदेश इस समय 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश और पंजाब पहुंचे हैं। वे गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा ‘आपदा मित्र’ टीम के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों और चुनौतियों का आकलन करेंगे।

Advertisement

दिल्ली से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि ‘भारत सरकार इस कठिन समय में पंजाब और हिमाचल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।’

राज्य में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का उफान भारी तबाही मचा रहा है, जबकि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से बरसाती नाले भी उफान पर हैं। इससे कई जिलों में गांव कट चुके हैं और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

Advertisement
×