मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood in Ramban : J&K के रामबन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया; देखें तबाही का मंजर (PICS)

भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया
Advertisement

रामबन/जम्मू, 20 अप्रैल (भाषा)

Flood in Ramban : जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिसके बाद 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया। धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाया। एक जलाशय के उफान पर होने के कारण कई वाहन बह गए।

मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह

यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। राजमार्ग पर बारिश जारी है और लोगों को मौसम में सुधार होने तथा सड़क साफ होने तक मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsflood in RambanHindi NewsJammu-Kashmirlatest newsrain in RambanRambanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज