Flood in Punjab : पंजाब की सलामती के लिए किंग खान ने की दुआ, कहा - कभी नहीं टूटेगा हौसला और जज्बा
Flood in Punjab : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए बुधवार को दुआ की। शाहरुख ने अपने ‘एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "पंजाब का हौसला और जज़्बा कभी नहीं टूटेगा"
अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, "पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं.. पंजाब का हौसला और जज़्बा कभी नहीं टूटेगा… भगवान उन पर कृपा करे।"
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में आए उफान के कारण पंजाब में भीषण बाढ़ आ गई है। कई जगहें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं।
राज्य प्राधिकारियों द्वारा एक अगस्त से दो सितंबर तक की स्थिति पर जारी बुलेटिन के अनुसार, बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई है और 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।