मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood in Punjab : पंजाब की मदद के लिए आगे आए गुजारत के सीएम भूपेंद्र पटेल, बाढ़ राहत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

गुजरात के मुख्यमंत्री ने पंजाब के लिए बाढ़ राहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
Advertisement

Flood in Punjab : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य और अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरी एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पटेल ने बाढ़ राहत के लिए पंजाब और छत्तीसगढ़ को पांच-पांच करोड़ रुपये के चेक भी भेजे हैं।

उन्होंने गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से पंजाब के लिए विशेष राहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। विज्ञप्ति के मुताबिक, इस ट्रेन में 400 टन आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे गेहूं का आटा, प्याज, आलू, चावल, मूंगफली का तेल, चीनी और दूध पाउडर, 10,000 तिरपाल, 10,000 मच्छरदानी, 10,000 चादरें और 70 टन दवाइयां हैं।

Advertisement

विज्ञप्ति में बताया गया कि विशेष राहत ट्रेन के माध्यम से पंजाब में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्था की गई है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्रेन के रवाना होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि राज्य ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और खाद्य सामग्री की लगभग 8,000 किट भी भेजी हैं।

गुजरात सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पंजाब और छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक आपदा के मद्देनदर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पांच-पांच करोड़ रुपये के चेक भेजे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और प्रभारी मंत्रियों के साथ गुजरात के बनासकांठा जिले के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जारी राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFlood in PunjabGujarat CM Bhupendra PatelGujarat governmentHindi Newslatest newsPunjab floodPunjab flood relief trainPunjab special trainदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments