मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood In Punjab : हर कदम पर सेना की मदद, जम्मू और पंजाब की बाढ़ में मददगार बनी, बिना रुके चल रहा 'आपदा राहत अभियान'

पंजाब बाढ़: मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चला रही सेना
Advertisement

Flood In Punjab : जम्मू व पंजाब के कुछ हिस्सों में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर भारतीय सेना की पश्चिमी कमान व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चला रही है।

रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तत्काल राहत प्रदान करने के लिए सेना विमानन और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर आधारित टुकड़ियों समेत कुल 47 टुकड़ियों को सक्रिय किया गया है। साथ ही इंजीनियरों, चिकित्सा और संचार संसाधनों को भी तैनात किया गया है।

Advertisement

भारतीय वायुसेना के तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, 10 टोही व अवलोकन हेलीकॉप्टर, छह एमआई-17 और एक चिनूक समेत 20 विमान को निकासी और आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सेवा में लगाया गया। पश्चिमी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने हाल में जम्मू और पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्हें राज्य प्रशासन, पुलिस व असैन्य प्राधिकारों के साथ निकट समन्वय में सेना द्वारा किए जा रहे व्यापक बचाव, राहत और पुनर्वास उपायों के बारे में जानकारी दी गई। सैन्य कमांडर ने उच्च स्तर की तैयारियों, टुकड़ियों की त्वरित तैनाती, फंसे हुए नागरिकों को निकालने, चिकित्सा सहायता, आवश्यक आपूर्ति प्रदान करने तथा संपर्क बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFlood in PunjabGurdaspur Flood RescueHindi NewsIMDKapurthala Floodlatest newsLatest Weather NewsMonsoon SeasonPunjab weatherPunjab Weather ForecastPunjab Weather UpdateRain AlertRain in PunjabWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments