मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood in Marathwada : मांजरा बांध के खोले गए 12 गेट, बीड-लातूर के कई हिस्से जलमग्न

निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, गांवों से संपर्क टूटा
Advertisement

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी तरह से भर जाने के बाद मांजरा बांध के 12 गेट खोलने पड़े। इस कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और गांवों से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कैज तहसील के धनेगांव स्थित मांजरा बांध 100 प्रतिशत भर गया है। जलाशय के छह गेट सुबह 3 मीटर तक खोले गए तथा बाद में छह और गेट 0.25 मीटर तक खोले गए। पानी छोड़े जाने से महाराष्ट्र के बीड और लातूर जिलों तथा पड़ोसी कर्नाटक के बीदर में बाढ़ आ गई। खंड अभियंता अनूप गिरी ने बताया कि नदी में कम से कम 55,113.30 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे कर्नाटक तक के लगभग 152 गांव प्रभावित हुए हैं।

Advertisement

जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा और उसके बाद बांध के 12 गेट से पानी छोड़े जाने के कारण 7 गांवों में बाढ़ आ गई है। कैज के तहसीलदार राकेश गिड्डे ने बताया कि कैज तहसील के इस्थल और वाकडी में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया और 15 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बांध से पानी छोड़े जाने के कई गांवों में बाढ़ आ गई।

बीड की माजलगांव तहसील के संदास चिंचोली और देपेगांव के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को तैनात किया गया है। बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है तथा संचार व्यवस्था बाधित हो गई है।

एक महत्वपूर्ण अभियान में एनडीआरएफ ने संदास चिंचोली की एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बाढ़ के पानी में मोगरा पुल डूब जाने के कारण डाकपिंपरी, मोगरा, पोहनेर, सालेगांव, कोथाला, खटगावहान और दिग्रस गांवों से संपर्क टूट गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFlood in MarathwadaHindi Newslatest newsMaharashtra NewsMaharashtra RainsManjra damदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments