Flood Alert पंजाब में बाढ़ का संकट, कई जिलों में अलर्ट
Flood Alert पंजाब में लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान ने हालात गंभीर कर दिए हैं। रावी और ब्यास नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने से गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों में बड़े पैमाने पर खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए जालंधर और अमृतसर जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए विशेष टीमें तैनात कर दी हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह गुरदासपुर के मकोरा पत्तन पर रावी का जलस्तर 2.50 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया। इससे इलाके में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। इसी तरह, हरिके बैराज पर, जहां ब्यास और सतलुज नदियां मिलती हैं, सुबह जलस्तर 2.34 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया। इसका असर नीचे बहाव वाले फिरोजपुर (हुसैनीवाला) और फाजिल्का में भी दिखाई देने लगा है, जहां प्रशासन ने इमरजेंसी निकासी की तैयारी कर ली है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने मंत्रियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी का निर्देश दिया है। तरनतारन में राहत कार्यों की समीक्षा के लिए हरभजन सिंह ईटीओ और विधायक मंजींदर सिंह लालपुरा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं बरिंदर गोयल पठानकोट और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।