ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Flight Bomb Threat : इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान को मिली बम की झूठी धमकी, हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित

Flight Bomb Threat : इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान को मिली बम की झूठी धमकी, हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा)

Flight Bomb Threat : इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान में सोमवार शाम को बम रखे होने की धमकी मिली, जो बाद में सुरक्षा जांच के पश्चात झूठी निकली।

Advertisement

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उड़ान 6ई 5101 के विमान को अलग ले जा गया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान को टर्मिनल पर वापस भेज दिया गया।'' एयरलाइन ने यात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान में एक नोट मिला था, जिसमें बम की धमकी का संदेश था। अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी, जिसे रात 11.30 बजे वापस ले लिया गया। उन्होंने बताया कि धमकी झूठी निकली।

Advertisement
Tags :
air indiaBomb threat to flightsBomb ThreatsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsflight bomb threatHindi NewsHoax Bomb ThreatsIndigolatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज