मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेठी में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, मरने वालों में दो हरियाणा के

शव लेकर जा रही एंबुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप से टकराई
अमेठी में रविवार को हादसे के बाद क्षतिग्रस्त एंबुलेंस। एजेंसी
Advertisement
अमेठी (उप्र), 15 जून (एजेंसी)

अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक पिकअप और एंबुलेंस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। यह एंबुलेंस शव लेकर हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी, जिसमें मृतक के परिजन भी सवार थे। एंबुलेंस ने कथित तौर पर आगे निकलने की कोशिश में एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट किया है।

Advertisement

थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बिहार निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फूलो शर्मा और हरियाणा निवासी सरफराज व आबिद के रूप में हुई है। घायल की पहचान बिहार निवासी शम्भू राय के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा के शव को हरियाणा से बिहार लेकर जा रही एंबुलेंस में दो चालक एवं चार परिजन सवार थे। सीएमओ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमेठी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है।

उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news