बिहार में पहले चरण का मतदान आज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भाजपा के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। तेजस्वी राघोपुर सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। राघोपुर सीट से सटी महुआ सीट पर तेजस्वी के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव बहुकोणीय मुकाबले में फंसे हैं। इनके अलावा, रघुनाथपुर सीट से बाहुबली और पूर्व सांसद दिवंगत मो. शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर, छपरा से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (राजद) अन्य चर्चित उम्मीदवार हैं। इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा।
मतदान से पहले जनसुराज के उम्मीदवार भाजपा में शामिल
पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले जनसुराज के उम्मीदवार संजय सिंह ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। संजय ने भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
वीडियो से की छेड़छाड़, केस निराधार : ललन सिंह
जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर निराधार है। पूरा वीडियो देखने पर सच सामने आएगा।
दो-तिहाई बहुमत से बनेगी राजग की सरकार : राजनाथ
बांका (एजेंसी) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि राजग बिहार में दो-तिहाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि लोग राजद के शासनकाल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्ष के कार्यकाल से कर रहे हैं।
आज देश के हालात ब्रिटिश राज जैसे : प्रियंका
वाल्मीकि नगर (एजेंसी) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की स्थिति ब्रिटिश राज जैसी हो गई है और राजग बिहार में वोट चोरी के जरिए सरकार बनाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘आज मेरे भाई ने हरियाणा में वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। मेरी इस देश से शिकायत है- आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर निकालो।’
