Firozpur पिता की हैवानियत: 17 साल की बेटी के चरित्र पर शक, हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका
फिरोजपुर ज़िले में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। यहां एक पिता ने अपनी ही 17 साल की बेटी के हाथ-पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया। बेटी के चरित्र पर शक के...
फिरोजपुर ज़िले में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। यहां एक पिता ने अपनी ही 17 साल की बेटी के हाथ-पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया। बेटी के चरित्र पर शक के चलते उठाए गए इस हैवानियत भरे कदम ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस को दी शिकायत में फ़रीदकोट चौक निवासी साहिल चौहान सत्येवाला ने बताया कि उसका मामा सुरजीत सिंह, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है, लंबे समय से अपनी बेटी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि देर शाम सुरजीत रिश्तेदारी का बहाना बनाकर बेटी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मोगा रोड की ओर ले गया। शक होने पर वह भी पीछे-पीछे चल पड़ा। बस्ती के पास बने पुल तक पहुंचते ही सुरजीत ने अचानक बेटी के हाथ-पैर बांध दिए और उसे बेरहमी से नहर में धक्का दे दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।