Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Firing on Thai Girl: राजस्थान के उदयपुर में होटल में ठहरी थाईलैंड की युवती पर फायरिंग

24 वर्षीय युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Firing on Thai Girl: अस्पताल में भर्ती युवती। वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया
Advertisement

उदयपुर, 11 नवंबर (भाषा)

Firing on Thai Girl: राजस्थान में होटल में ठहरी थाईलैंड की युवती पर फायरिंग राजस्थान के उदयपुर शहर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने थाईलैंड की एक युवती को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सुबह जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक विदेशी लड़की को अस्पताल लाया गया है जिसे गोली लगी है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक माली कॉलोनी स्थित एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरी हुई थी। रात करीब डेढ़ बजे वह कुछ दोस्तों से मिलने के बहाने होटल से अकेली निकली।

सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि तीन लोग उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल लेकर गए और वहां उसे छोड़कर चले गए। वहां से महिला को महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि जब महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, तब उसके साथ तीन लोग थे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह 21 अक्टूबर को उदयपुर के होटल में रुकी थी।

Advertisement
×