हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, कार भगाकर बचाई जान
गुरुग्राम,14 जुलाई (हप्र)
बदमाशों ने आज देर सायं हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर के नजदीक उन पर फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए। लोकसभा चुनाव में फाजिलपुरिया ने जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। बताया गया है कि फाजिलपुरिया गाड़ी से कहीं जा रहे थे तो पीछे से कार सवार बदमाशों ने उन की गाड़ी पर नजदीक से फायर किए लेकिन फाजिलपुरिया ने फायर की आवाज सुनकर अपनी कार को भगा लिया जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपीआर रोड सेक्टर-71 में एक गोली चलने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को प्राप्त हुई थी। इस पर गुरुग्राम पुलिस बताए गए घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की घटना पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे घटना क्रम में न कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी है। गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।