मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा के नये रेस्टोरेंट ‘कप्स कैफे’ पर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कार्यकर्ता और एनआईए के मोस्ट वांटेड...
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा के नये रेस्टोरेंट ‘कप्स कैफे’ पर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कार्यकर्ता और एनआईए के मोस्ट वांटेड लोगों में से एक हरजीत सिंह लाडी ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और कपिल शर्मा या स्थानीय पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। हाल ही में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सप्ताहांत में सरे के मध्य में अपने इस नये उद्यम की शुरुआत की थी। कैफे की इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चला कि यह कैफे भरा हुआ है और इसमें उत्साही प्रशंसक भी मौजूद हैं। यह जगह स्थानीय लोगों और प्रशंसकों दोनों के लिए एक आरामदायक जगह के रूप में लोकप्रिय हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments