Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: चंडीगढ़ में दिवाली पर चलती कार से आतिशबाजी, वीडियो हुआ वायरल

खतरनाक स्टंट अन्य वाहनों के लिए भी बना खतरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चलती कार में स्टंट। वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया वीडियो
Advertisement

चंडीगढ़, 2 नवंबर (ट्रिन्यू)

Fireworks in a moving car: दिवाली के मौके पर सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक एसयूवी से आतिशबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चलती हुई एसयूवी की छत पर स्काई शॉट रखे दिखाई दे रहे हैं, जिससे आतिशबाजी की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे हैं कि यह वीडियो चंडीगढ़ की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

यह खतरनाक स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है। वीडियो किसी अन्य गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है, और इसे चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के साथ भी टैग किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस पर जवाब देते हुए जनता से सहयोग की अपील की।

नियमों का उल्लंघन और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना पर कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस प्रकार के स्टंट ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। इस तरह की लापरवाही से सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट और नियमों के उल्लंघन को बढ़ावा न दें और अगर वे ऐसा कुछ देखते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन पर सूचित करें। इस वीडियो के संबंध में पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह वीडियो कहां की है।

सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जहां लोग इस गैरजिम्मेदाराना हरकत की आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे एक खतरनाक ट्रेंड बताया है और ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ट्रैफिक नियमों के प्रति उदासीनता और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने कहा है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का निर्देश – सतर्क रहें, जिम्मेदार बनें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें। ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग पीजीआई पहुंचे

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय 21 लोग पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए पहुंचे। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। पीजीआई के मुताबिक इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है।

Advertisement
×