Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fire In Lamborghini: मुंबई में चलती लेम्बोर्गिनी में लगी भीषण आग, Video वायरल

Fire In Lamborghini: घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Photo: Video grab @SinghaniaGautam/X
Advertisement

मुंबई, 26 दिसंबर (पीटीआई)

Fire In Lamborghini: मुंबई के कोस्टल रोड पर बुधवार रात एक चलती Lamborghini कार में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। हादसा रात करीब 10:20 बजे हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर लगभग 45 मिनट में काबू पा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, कार में कितने लोग सवार थे और आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिजनेस टाइकून और कार एंथुजिएस्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जलती हुई कार का वीडियो साझा किया।

वीडियो में दिख रहा है कि गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ऑरेंज Lamborghini की केबिन में आग की लपटें उठ रही थीं। पास में खड़ा एक व्यक्ति आग बुझाने का प्रयास करता भी नजर आया।

जांच जारी

पुलिस और संबंधित विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस हाई-एंड सुपरकार में आग लगने की घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। घटना के बाद कोस्टल रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Advertisement
×