Fire in Chemical Warehouse : रसायन गोदाम में आग लगने से 2 महिला मजदूरों की मौत, देवउठनी एकादशी पर जलाए जा रहे थे दीपक
आग की भीषण लपटों से घिरे गोदाम से निकाले गए 2 शव
Advertisement
Fire in Chemical Warehouse : इंदौर में थिनर (उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का रसायन) के गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लगने से 2 महिला मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में थिनर के गोदाम में आग उस वक्त लगी, जब देवउठनी एकादशी के मौके पर वहां दीपक जलाए जा रहे थे। आग की भीषण लपटों से घिरे गोदाम से 2 शव निकाले गए।
Advertisement
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों महिला मजदूरों की उम्र 50 साल के आस-पास थी। गोदाम में प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाला थिनर रखा गया था। आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
Advertisement
