Fire in Car: हरियाणा के लोहारू में चलती कार में लगी आग, बैंक मैनेजर जिंदा जला
लोहारू, 12 मई (निस)
Fire in Car: हरियाणा के लोहारू क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक बैंक मैनेजर की जलकर मौत हो गई। खरकड़ी और मनफरा गांव के बीच सुबह करीब 4 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अकेले यात्रा कर रहे 35 वर्षीय विकास आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए।
मृतक की पहचान गांव चैहड़ कलां निवासी विकास के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सिरसा स्थित एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, विकास जयपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच अधिकारी सत्यपाल ने बताया कि उन्हें सोमवार तड़के फोन पर हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कार बुरी तरह जल चुकी थी और विकास का शव पूरी तरह से झुलस चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक हादसे का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।