मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरनाला के मंदिर में लंगर बनाते भड़की आग, 11 श्रद्धालु झुलसे

बरनाला जिले के धनौला में मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर बरने वाला में जब लंगर बनाया जा रहा था तो एकदम आग भड़क गई । इससे 11 लोग जख्मी हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं जिनको सिविल अस्पताल...
Advertisement

बरनाला जिले के धनौला में मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर बरने वाला में जब लंगर बनाया जा रहा था तो एकदम आग भड़क गई । इससे 11 लोग जख्मी हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं जिनको सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हर मंगलवार को यहां भंडारा बनाया जाता है।

खाना बनाते समय जब भट्‌ठी में डीजल डालने लगे तो एकदम से आग भड़क गई जिसने आसपास खड़े श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। पूड़ियां तलते समय तेल की कड़ाही में आग लग गई जिसने भयानक रूप ले लिया। आग से मंदिर सेवादार और हलवाई का काम करने वाले मिट्ठू सिंह, अभिनंदन, अजय, बलविंदर सिंह के साथ ही दलजीत कौर, परमजीत कौर, सुरजीत कौर, गुरमेल कौर और मनजीत कौर गंभीर रूप से झुलस गए। उनको सिविल अस्पताल धनौला ले जाया गया जहां से 7 लोगों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस स्टेशन धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement