ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Airport पर उतरते ही एअर इंडिया के विमान की सहायक ऊर्जा इकाई में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

एअर इंडिया के हांगकांग से आए विमान के मंगलवार दोपहर को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसकी सहायक ऊर्जा इकाई (एपीयू) में आग लग गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआई 315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के एपीयू में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार एपीयू स्वत: बंद हो गया।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है। यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है। साथ ही नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
air indiaAircraftDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Airportlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार