Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fire breaks out in Delhi : प्रसिद्ध दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, कई स्टॉल जलकर खाक; दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं

Fire breaks out in Delhi : प्रसिद्ध दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा)

राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल पर 13 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमें रात आठ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 13 दमकल वाहन भेजे गए। आग में कई स्टॉल जलकर खाक हो गए।

घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली हाट में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। मैं स्वयं दिल्ली हाट पहुंच रहा हूं।

Advertisement
×