Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मालवाहक जहाज में लगी आग, चार नाविक लापता, 18 बचाए

कोच्चि, 9 जून (एजेंसी)केरल तट के पास एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में भीषण आग लग गई। हालांकि, चालक दल के 18 सदस्यों को बचा लिया गया, जबकि चार लापता हैं। घटना भारतीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कोच्चि, 9 जून (एजेंसी)केरल तट के पास एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में भीषण आग लग गई। हालांकि, चालक दल के 18 सदस्यों को बचा लिया गया, जबकि चार लापता हैं। घटना भारतीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे, केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की मदद से बचा लिया गया है। उन्हें नौसेना के पोत आईएनएस सूरत के जरिये मंगलुरु बंदरगाह लाया जा रहा है। जहाज कोलंबो से न्हावा शेवा, मुंबई जा रहा था। तट रक्षक बल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘आग ने तेजी से जहाज के मध्य भाग को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि 10-15 कंटेनर पानी में गिर गए।' चालक दल के सदस्यों में आठ चीनी, छह ताइवानी, म्यांमा के पांच नागरिक और तीन इंडोनेशियाई नागरिक शामिल हैं। इस बीच, अझिक्कल बंदरगाह के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जहाज के कंटेनरों में खतरनाक माल है, जिसमें ज्वलनशील ठोस पदार्थ, तरल पदार्थ और जहरीले पदार्थ शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
×