पंजाब के मशहूर बिजनेसमैन के खिलाफ FIR दर्ज, 2.40 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
Punajb News: फ्लैट खरीदने के लिए कंपनी हीरो रिएलटी प्राइवेट लिमिटेड दफ्तर ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट नई दिल्ली में करीब 2 करोड़ 41 लाख 13 हजार 602 रुपए का भुगतान किया था। इसकी सभी रसीदें भी उसके पास है
पंजाब में लुधियाना के थाना सराभा नगर में हीरो रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। एफआईआर में शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी ने 4 फ्लैट्स के नाम पर 2.40 करोड़ रुपए ले लिए परंतु समय से काम पूरा नहीं किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे उसे मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल, शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर और सेल्स हेड के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
2.40 करोड़ रुपए लेकर फ्लैट नहीं दिया
लुधियाना के न्यू माधोपुरी निवासी फालिताश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने हीरो होम्स, लुधियाना प्रोजेक्ट में कंपनी से चार 4 फ्लैट खरीदे थे। फ्लैट खरीदने के लिए कंपनी हीरो रिएलटी प्राइवेट लिमिटेड दफ्तर ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट नई दिल्ली में करीब 2 करोड़ 41 लाख 13 हजार 602 रुपए का भुगतान किया था। इसकी सभी रसीदें भी उसके पास है।
फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा नहीं
फालिताश जैन का आरोप है कि कंपनी ने पूरी रकम हासिल करने के बावजूद फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। इस तरह कंपनी ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की। उसने कई बार डायरेक्टर और सेल्स हेड को शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। उसका पैसा भी फंसने से आर्थिक नुकसान भी हुआ। फालिताश जैन ने इस मामले की शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कंपनी के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (अमानत में खयानत), 420 (धोखाधड़ी) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
