मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रुप-डी भर्ती में अब होगी ‘फिंगर टेस्ट’ से सच्चाई की पहचान, HSSC करेगा सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

सभी विभागों से मांगा गया कर्मचारियों का डाटा, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
Advertisement

हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती प्रक्रिया अब एक नए और पारदर्शी दौर में प्रवेश करने जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयनित सभी ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। यह कदम भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद या फर्जीवाड़े की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य से उठाया है।

आयोग के इस फैसले से स्पष्ट संकेत मिला है कि अब राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में ‘एक व्यक्ति, एक पहचान’ की नीति को सख्ती से लागू करने जा रही है। बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी अन्य व्यक्ति ने गलत तरीके से किसी उम्मीदवार की जगह चयन या नियुक्ति न पा ली हो। मानव संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला को पत्र जारी किया गया है।  जिन कार्यालयों में ग्रुप-डी (कॉमन कैडर) उम्मीदवार कार्यरत हैं, उनके नाम, पद, स्थान और अन्य विवरण तुरंत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को भेजे जाएं। इससे आयोग बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ कर सकेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चयनित उम्मीदवारों को पहले चरण में संबंधित मंडल आयुक्तों और उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देशों सहित नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद इन उम्मीदवारों के पोस्टिंग ऑर्डर एचकेसीएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए थे। अब बायोमेट्रिक सत्यापन इस पूरी प्रक्रिया की अंतिम कड़ी के रूप मंए किया जाएगा, जिससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की संभावना न रहे।

भविष्य में विवाद-मुक्त भर्ती का लक्ष्य

आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है यह कदम न केवल वर्तमान ग्रुप-डी चयन को पारदर्शी बनाएगा बल्कि आने वाली सभी भर्तियों के लिए भी एक मानक स्थापित करेगा। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की पहचान डिजिटल रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी, जिससे भविष्य में शिकायतों, मुकदमेबाजी या फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।

Advertisement
Tags :
Biometric VerificationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGroup-D Recruitment Processharyana newsHaryana Staff Selection CommissionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments