ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Emergency: अदालत ने किया कंगना रणौत को नोटिस जारी, 5 दिसंबर तक मांगा जवाब

फिल्म 'इमरजेंसी' में 'सिखों की छवि खराब करने' की कोशिश का आरोप
Advertisement

चंडीगढ़, 18 सितंबर (भाषा)

Kangana Ranaut: चंडीगढ़ की एक अदालत ने फिल्म 'इमरजेंसी' में सिखों की छवि खराब करने के आरोप में दर्ज शिकायत के आधार पर अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रणौत और अन्य को नोटिस जारी किया है।

Advertisement

चंडीगढ़ जिला अदालत ने अधिवक्ता रविंदर सिंह बस्सी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया है। वह 'लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी' एनजीओ के अध्यक्ष भी हैं। प्रतिवादियों को पांच दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

बस्सी ने याचिका में आरोप लगाया कि रणौत और अन्य प्रतिवादियों ने फिल्म 'इमरजेंसी' में 'सिखों की छवि खराब करने' की कोशिश की है। खासतौर पर अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार को 'आतंकवादी' के रूप में चित्रित करके उन्हें 'निशाना बनाया' है।

बस्सी ने याचिका में आरोप लगाया, 'आरोपियों ने इतिहास के उचित तथ्यों और आंकड़ों का अध्ययन किए बिना सिखों के बारे में खराब अवधारणा चित्रित की है और सिख समुदाय के जत्थेदार के खिलाफ गलत और झूठे आरोप भी लगाए हैं।'

उन्होंने कहा, 'फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार अलग राज्य की मांग कर रहे थे जो पूरी तरह से झूठ है और यह सिर्फ सिखों और अकाल तख्त जत्थेदारों की छवि को खराब करने के लिए दिखाया गया था।'

चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बस्सी द्वारा दायर याचिका में कहा गया, 'आरोपियों ने अपने इस कृत्य और आचरण से सामान्यतः सिख समुदाय और अभिसाक्षी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म 'इमरजेंसी' की अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ बयान और भाषण देकर समुदायों के बीच मतभेद पैदा किया।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग

Advertisement
Tags :
Emergency FilmHindi NewsKangana RanautKangana Ranaut FilmKangana Ranaut Noticeइमरजेंसी फिल्मकंगना रणौतकंगना रणौत नोटिसकंगना रणौत फिल्महिंदी समाचार