मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Festival Special Trains : त्योहारों में सफर होगा आसान, बिहार के लिए चलेंगी 12000 विशेष ट्रेनें

दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी 12000 से अधिक विशेष ट्रेनेंः सम्राट चौधरी
फाइल फोटो
Advertisement

Festival Special Trains : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए 12000 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

उपमुख्यमंत्री ने ‘एक्स' लिखा कि इस वर्ष विशेष ट्रेन की कुल संख्या 12739 होगी, जबकि 2024 में यह संख्या 7500 से अधिक थी। उन्होंने कहा कि इनमें से 8591 ट्रेन की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है।

Advertisement

भाजपा विधानमंडल दल के नेता चौधरी ने इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह बिहार के उन लाखों लोगों को सुविधा पहुंचाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो त्योहारों के दौरान अपने घर लौटना चाहते हैं।

चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बिहार के प्रति इस विशेष स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व की प्रशंसा भी की।

Advertisement
Tags :
BiharBihar NewsChhath PujaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Chief Minister Samrat ChoudharyDiwaliDiwali 2025Festival Special TrainsHindi Newslatest newsModi governmentPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments