मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Festival of Lights : इस बार न डर, न दहशत.... पीएम मोदी बोले- नक्सलवाद पर विजय की दिवाली

भारत माओवादी आतंक से मुक्ति की कगार पर : प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement

Festival of Lights : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत नक्सली-माओवादी आतंक से मुक्ति की कगार पर है और इस समस्या से मुक्त 100 से अधिक जिले इस वर्ष सम्मान के साथ दिवाली मनाएंगे। गोवा तट पर युद्धपोत ‘आईएनएस विक्रांत' पर सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उन्होंने माओवादी आतंक के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है तथा पहले देश के 125 जिले माओवादी आतंक से प्रभावित थे लेकिन आज यह संख्या सिर्फ 11 जिलों तक सिमट गयी है।

उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के पराक्रम और साहस के कारण ही देश ने पिछले कुछ वर्षों में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि माओवादी आतंकवाद के उन्मूलन से संबंधित है। देश नक्सल-माओवादी आतंक से मुक्ति की कगार पर है। 2014 से पहले देश भर में लगभग 125 जिले माओवादी हिंसा की चपेट में थे और पिछले एक दशक में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से अब यह संख्या घटकर सिर्फ 11 रह गई है। इन 11 जिलों में से अब केवल तीन जिले ही उनके प्रभाव में हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 100 से अधिक जिले अब माओवादी आतंक से मुक्त हैं और पहली बार खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा शानदार दिवाली मना रहे हैं। ऐसे कई जिलों में लोग पहली बार दिवाली मना रहे हैं। जीएसटी बचत उत्सव के दौरान इन क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री और खरीदारी देखी जा रही है। जिन जिलों में कभी माओवादी आतंक के कारण संविधान का नामोनिशान भी नहीं रहा, वहां अब स्वदेशी का मंत्र गूंज रहा है। आजादी के बाद शायद पुलिस बलों को नक्सलवाद की बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा था और इन गत 10 वर्षों में उन्हें विश्वास है कि पिछले 50 वर्षों की समस्या समाप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने (पुलिस बलों ने) 90 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है। देश के भीतर युद्ध लड़ने के लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी निर्दोष की जान न जाए। ऐसे क्षेत्र हैं, जहां माओवादियों ने स्कूल, सड़कें और अस्पताल बनाने की अनुमति नहीं दी, स्कूलों और अस्पतालों को विस्फोट कर उड़ा दिया और चिकित्सकों को गोली मार दी। अब उन्हीं क्षेत्रों में राजमार्गों का निर्माण हो रहा है, नये व्यवसाय पनप रहे हैं तथा स्कूल और अस्पताल बच्चों के लिए नये भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सफलताएं सुरक्षा बलों की तपस्या, त्याग और साहस के कारण प्राप्त हुई हैं। मुझे खुशी है कि पहली बार देश के कई जिलों में लोग गर्व, सम्मान और गरिमा के साथ दिवाली मनाने जा रहे हैं। उन्होंने माओवादी आतंक के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर पुलिस बलों को भी सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि माओवादी आतंकवाद के खिलाफ सफलता अनेक पुलिसकर्मियों के बलिदान के कारण प्राप्त हुई है, जिन्होंने अपने अंग खो दिये हैं, उनके लिए व्हील चेयर से उतरना कठिन है, लेकिन उनमें अब भी लड़ने का वही जुनून है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepotsavDiwaliDiwali 2025Diwali SpecialFestival of Lights-2025Hindi NewsIndia Naxalite-Maoist terrorINS Vikrantlatest newsPM ModiPM Narendra ModiSecurity Forcesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments