Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Festival of Lights 2025 : त्यौहारों में सफर होगा आसान, दीपावली और छठ में अतिरिक्त बसें चलाएगी UP सरकार

अधिकारियों को बस संचालन और यात्री सुविधा को अधिकतम करने के निर्देश दिए गए

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Long Wait For E-Buses
Advertisement

Festival of Lights 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली, भाई दूज और छठ के आगामी त्यौहारों के दौरान भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सरकार ने 18 से 30 अक्टूबर तक एक 'प्रोत्साहन अवधि' घोषित की है, जिस दौरान अधिकारियों को बस संचालन और यात्री सुविधा को अधिकतम करने के निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख मार्गों जैसे कि लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर के रास्तों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और इटावा को जोड़ने वाले मार्गों पर भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। छठ के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों के लिए बिना किसी परेशानी के घर वापसी सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रोत्साहन अवधि के दौरान सभी सरकारी बसें शत-प्रतिशत सड़क पर रहें और किसी भी परिस्थिति में अनुपयुक्त वाहनों का संचालन न किया जाए। त्यौहारों के दौरान काम करने वाले बस चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 300 किलोमीटर की दूरी तय करके 12 दिन की ड्यूटी पूरी करने वाले चालकों और परिचालकों को 400 रुपये प्रतिदिन की दर से 4,800 रुपये मिलेंगे। मानकों को पूरा करते हुए लगातार 13 दिन पूरी करने वालों को 450 रुपये प्रतिदिन की दर से 5,850 रुपये मिलेंगे।

Advertisement

बस संचालन के किलोमीटर संबंधी लक्ष्य से अधिक दूरी तय करने वाले संविदा कर्मचारियों को प्रति किलोमीटर 55 पैसे अतिरिक्त मिलेंगे। कार्यशाला कर्मचारियों को 13 दिनों की ड्यूटी के लिए 2,500 रुपये और 12 दिनों के लिए 2,100 रुपये मिलेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement
×