हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 13 हजार तक फेस्टिवल एडवांस
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि उसके सभी नियमित स्थायी और अस्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 13,000 रुपये तक का ब्याजमुक्त फेस्टिवल एडवांस ले सकेंगे। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इच्छुक कर्मचारियों को 14 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा। इसके बाद 17 अक्तूबर तक सभी पात्र कर्मचारियों को यह राशि वितरित कर दी जाएगी। यह राशि दस समान मासिक किस्तों में संबंधित कर्मचारी से वापस ली जाएगी।
वर्क-चार्ज स्टाफ, आकस्मिक वेतनभोगी, दैनिक वेतनभोगी और अनुबंधित कर्मचारी इस लाभ से वंचित रहेंगे। निलंबित कर्मचारियों और जिनके विरुद्ध कार्रवाई लंबित है, उन्हें भी यह लाभ नहीं मिलेगा। यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं, तो फेस्टिवल एडवांस केवल एक को ही मिलेगा।
प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। कर्मचारियों का मानना है कि त्योहारी खर्चों के बीच यह एडवांस उन्हें बड़ी राहत देगा। ब्याजमुक्त होने के कारण उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।